द्वित्तीय टिहरी क्रिकेट लीग" की चैम्पियन बनी टिहरी पुलिस

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : आओ युवाओं, मैदान चलें मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से, डॉo एे0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "द्वित्तीय  टिहरी क्रिकेट लीग" का आयोजान किया जा रहा है, जिसके फाईनल मैच के मुख्य अतिथी पूर्व क्रिकेटर यशपाल रावत रहे ,ज़िन्होने रिबन काटकर मैच का शुभारम्भ किया व दोनो टीमो को मैच व भविष्य की शुभकामनायें दी , वहीं फाईनल के समापन समारोह के मुख्य समाज सेवी दिवान सिंह नेगी व विशिष्ट अतिथी मनीष राणा रहे !


फाईनल मुकाबला 'अम्बेडकर होस्टल' और टिहरी पुलिस के बीच खेला गया जिसमे टिहरी पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करते हुये टिहरी पुलिस की टीम ने 5 विकटो के नुकसान पर  110 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमे किशन ने सर्वाधिक 53 और आशिष ने 24 की पारी खेली !


अम्बेडकर होस्टल की ओर से कैलाश ने 02 व रोहित 1 विकेट झटका !

वही 111 रनो के लक्ष्य का पीछा करने अम्बेडकर होस्टल की टीम की शुरूआत बहुत अच्छी रही, होस्टल ने 5वें ऑवर मे ही 01विकेट खोकर 50 रन बना लिये थे ! मगर उसके बाद कोई बडी साझेदारी न हो सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे , परिणामस्वरूप अम्बेडकर होस्टल की टीम निर्धारित ओवर्स में केवल 101 रन ही बना पायी और 09 रनो  से मैच गवां बैठी ! टिहरी पुलिस की ओर से आशिष पंवार ने शानदार गेंदबाजी की और 04 चटकाये और विक्की ने 02 विकेट लिये ! शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले आशिष पंवार को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया !

वहीं प्रतियोगिता में एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित मेहरा को प्रतियोगिता का 'सर्वश्रेष्ठ  खिलाडी' चुना गया ! वहीं कैलाश को सर्वश्रेष्ठ आल-रॉउन्डर , किशन रावत को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और चिन्याली  चैंम्पस के कप्तान प्रामोद नेगी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के आवार्ड से नवाजा गया !

इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य समाजसेवी दिवान सिंह नेगी ने विजेता टीम को 5100 रूपये व ट्राफी तथा विशिष्ट अतिथी मनीष राणा ने उपविजेता टीम को 3100 रूपये व ट्राफी भेंट की !

साथ ही समापन समारोह मे आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन बलूनी , मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी,आकाश, संजय बिष्ट, प्रवेश ड़बराल, विजय रावत, राहुल चौहान , किशन प्रसाद, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट ,विकास गुसाई ,वसीम सिद्दीकी, दिवाकार बेलवाल अादि उपस्थित थे  !

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !