Team uklive
ऋषिकेश। विख्यात संत बाबा नीम करोली महाराज का जन्मोत्सव नव चेतना हाई स्कूल एकेडमी, नीम करोली नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को बताया गया की संत बाबा नीम करोली दया प्रेम व करुणा के सागर थे।
ब्रह्मलीन बाबा नीम करौली चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर संत बाबा नीम करोली महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बताया गया कि संत नीम करोली बाबा का जन्म फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था। बताया गया कि बाबा जी सिद्ध पुरुष थे और पूरे विश्व में उनके भक्त थे। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके तमाम आश्रम हैं। बाद में बच्चों को संत नीम करोली बाबा के जीवन के विभिन्न पहलुओं को भी बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य नीलम नवानी, नरेश अमोला, दीना नौटियाल, अनूप रावत, रुचि डिमरी, सोनम ,निशा, रुचि वशिष्ठ, आरती कलूड़ा, लक्ष्मी उनियाल, अर्चना पांडे, शीतल, शिखा वशिष्ठ ,सिमरन, मेघा भट्ट, रचना, मीनू, काव्य, कुलदीप चौहान आदि मौजूद थे।


