कल्याण शिविर का हुआ आयोजन

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 




उत्तरकाशी : विकासखंड चिन्यालीसौड़ के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बनचौरा में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला के निर्देशों के क्रमों में कल्याण शिविर का आयोजन किया गया ।

     

शिविर में विभिन्न विभागों  समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, बाल विकास,श्रम विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग,  खाद्यान्न विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, एनआरएलएम आदि विभागों द्वारा जनकल्याणकारी स्टॉल लगाये गये l 

     

शिविर में समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था, विधवा, दिब्यांग, तिलू रौतेली और किसान पेंशन योजना के अंतर्गत 106 आवेदन पत्र पर आवंटित किए गये 42 आवेदन पत्र जमा हुए

विभागीय योजनाओं से संबंधित 78 बुकलेट वितरित की गई l 


राजस्व विभाग द्वारा *14* लोगों को आय प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा  पंचायत राज विभाग द्वारा *95* परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई l साथ ही बाल विकास विभाग द्वारा *22* जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन आवंटित किए गए चिकित्सा विभाग द्वारा *12* चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाये गये.

उद्यान विभाग द्वारा *25* लोगों को बीजों का वितरण किया गया, कृषि विभाग द्वारा  किसान सम्मान निधि के *10* फॉर्म आवंटित किए गये l 


 विद्युत विभाग द्वारा *09* शिकायतों का निस्तारण किया गया l एनआरएलएम के अंतर्गत 05 समूह का गठन किया गया l मत्स्य विभाग द्वारा 35 लोगों को पम्पलेट्स बाँटे गये तथा जानकारी प्रदान की गई l खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया व पशु पालन द्वारा विभाग 32 पशु पालकों को दवाई आदि वितरित की गई l


शिविर में  सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा द्वारा शिविर का कुशल संचालन किया गया तथा उनके द्वारा समाज कल्याण विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी आमजन को दी गयी l


इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीकोट  प्रदीप कैतुरा, विकासखंड चिन्यालीसौड़ ज्येष्ठ उप प्रमुख कुलदीप राणा, कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र रागड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य जगवीर भंडारी ,प्रधान जिब्या सुपलदास, प्रधान प्रतिनिधि रमोली यशपाल सिंह भंडारी, प्रधान तराकोट मुलायम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बनाड़ी गजेंद्र प्रसाद,आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !