मुख्यमंत्री ने चंपावत में पत्रकारों को दिलाई शपथ

Uk live
0

रिपोर्ट : गणेश पुजारा 



चम्पावत :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दूसरे दिन के तय कार्यक्रम के अनुसार चंपावत जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस पहुंचे जहां हेलीपैड पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर ही क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बातचीत कर क्षेत्र की परिस्थिति के बारे में एवं क्षेत्र की आवश्यकता के बारे में जानकारी साझा की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने चंपावत सर्किट हाउस प्रांगण में आयोजित जिला पत्रकार संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की जहां मुख्यमंत्री का एक अनोखा ही रूप देखने को मिला जब वह आयोजन स्थल में आई एक छोटी बच्ची का हाथ पकड़कर उससे बात करने लगे, मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में पहुंच चंपावत पत्रकार संगठन के सभी पदाधिकारियों को स्वयं शपथ दिलाई एवं चंपावत जिला पत्रकार संगठन के सभी पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए जनपद में पत्रकारों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को लागू किए जाने की बात की साथ ही चंपावत मैं प्रेस क्लब भवन एवं मीडिया सेंटर खोले जाने का आश्वासन सभी पत्रकारों को दिया मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए पत्रकारों का सहयोग भी बहुत आवश्यक है हमें भरोसा है कि हम और हमारी सरकार सभी के भरोसे पर खरा उतरेगी और सब के साथ मिलकर प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेगी।



पुष्कर सिंह धामी - मुख्यमंत्री उत्तराखंड

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !