राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी के आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

Team uklive




टिहरी : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी की आवश्यक बैठक आज आंदोलनकारी शहीद स्मारक(निकट सुमन पार्क) नई टिहरी में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 30 अक्टूबर को आयोजित जिला सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी जिला सम्मेलन में मंच की नई कार्यकारणी का गठन जाएगा।जिले भर के समस्त आंदोलनकारियों से सम्मेलन प्रतिभाग करने का आवाहन किया गया है। सम्मेलन में मंच की प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। 

वक्ताओं ने कहा मंच का उद्देश्य केवल राज्य आंदोलनकारियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का नहीं अपितु राज्य की भावनाओं के अनुरूप राज्य के अंदर घट रहे प्रत्येक घटनाक्रम पर मंच की प्रतिक्रिया दर्ज कराना भी है।हम अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर भी जोर दें।

उपरोक्त बैठक में आंदोलनकारी मंच के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, सोमदत्त उनियाल, मुशर्रफ अली, श्रीपाल चौहान,सुंदर सिंह कठैत, मुनेंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।



                                              

                    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त