दीपावली को लेकर ब्यापारीयों, जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Team uklive



टिहरी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशनुसार व  अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी  नई टिहरी के निर्देशन में कोतवाली नई टिहरी में आगामी दीपावली त्योहार के संबंध में थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत संभ्रांत व्यक्तियों, सी0एल0जी मेंबर्स ,जन प्रतिनिधियों, स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा आतिशबाजी की बिक्री करने वाले व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी की गई. जिसमें आगामी धनतेरस/ दीपावली पर्व को शांतिपूर्वक, आपसी सौहार्द कायम रखते हुए सकुशल संपन्न कराने तथा आतिशबाजी की बिक्री करने वाले दुकानदारों को बिना लाइसेंस प्राप्त किए किसी भी तरह से पटाखों की बिक्री न करने हेतु व पटाखों की दुकानों में आवश्यक सुरक्षा मानकों/ सुरक्षा हेतु फायर उपकरणों को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने हेतु सभी को बताया गया।

 इसके अतिरिक्त  उपस्थित सभी व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दीपावली/धनतेरस के दिन बाजारों में सड़क तक दुकानें लगाकर अतिक्रमण न करने हेतु निर्देशित किया गया व यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की भी अपील की गई जिससे कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त