30 अक्टूबर को होंगी राज्य आंदोलनकारी manch

Team uklive



टिहरी :  29 अक्टूबर को  देवेंद्र दुमोगा की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच, टिहरी की आवश्यक बैठक शहीद स्मारक नई टिहरी में सम्पन्न हुई। जिसमें  30 अक्टूबर 2022 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।

बैठक में राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा कर विचारणीय बिंदु सम्मेलन के लिए तय किए गए।इस सम्मेलन में राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी और प्रदेश के राजनीतिक-सामाजिक परिदृश्य में आंदोलनकारियों की क्या भूमिका हो सकती है?इस पर विचार किया जाएगा।
इस सम्मेलन में राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष  जगमोहन सिंह नेगी,प्रदेश महामंत्री  रामलाल  खंडूरी एवं अन्य प्रदेश पदाधिकारी अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
मंच के उपाध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल एवम प्रवक्ता जयप्रकाश पाण्डेय ने बताया कल होने वाले सम्मेलन में जिलेभर से समस्त राज्य आंदोलनकारी शामिल होंगे।

मंच ने जिले भर के तमाम आंदोलनकारियों से निवेदन किया है कि वह कल आयोजित इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त