ब्रेकिंग : वीरपुर डुंडा के मार्केट में पहाड़ से बड़े बड़े पत्थर गिरने से दुकानों को पहुंचा भारी नुकशान.बाल. बाल बचे लोग

Uk live
0

 ब्रेकिंग उत्तरकाशी 

वीरेंद्र नेगी 



वीरपुर डुंडा के मार्केट में पहाड़ से बड़े पत्थर गिरने से बाल. बाल बचे लोग. दुकानों को पहुंची क्षति. वीरपुर में सुबह. सुबह मार्केट खुलने का समय था. जिसमे कोई मानव हानि नहीं हुई. दुकानों को भारी मात्रा में नुकशान पहुंचा. व् साथ ही वाहन भी इसकी चपेट में आये. 


लगातार भारी वर्षा के चलते पहाड़ो में खतरा बना रहता है. पहाड़ो से अचानक बड़े बोल्डर के रूप में पत्थर गिरने का भय बना रहता है. यही आज वीरपुर डुंडा के मार्केट में देखने को मिला. पहाड़ से चट्टान गिरने से दुकानों व् वाहनों को भारी नुकशान पहुंचा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top