तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत कुमालड़ा, मालदेवता, भुत्सी, ल्वारखा सीतापुर में अतिवृष्टि से हुआ नुकसान

Uk live
0

Team uklive





 टिहरी : तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत कुमालड़ा, मालदेवता, भुत्सी, ल्वारखा  सीतापुर में अतिवृष्टि से क्षति हुई  है। कोई जनहानि नहीं है. 

 जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी कुमालड़ा मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

 जल संस्थान, विद्युत टीम कुमालड़ा के लिए रवाना हुई है. 

सिंचाई विभाग की टीम भी  रवाना हुई. 

 सोंग नदी के उफान से इंटर कॉलेज रगड़ गांव व मार्केट क्षतिग्रस्त  होने की कगार पर , 12 गांवो को जोड़ने वाले पुल भी सोंग नदी की भेंट चढ गए

तीन  परिवारों को शिफ्ट  किया गया,नदी किनारे वालो को

 घुड़साल गांव

तहसील प्रशासन देवप्रयाग द्वारा फंसे यात्रियों को पानी बिस्कुट वितरित किये गये.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top