भगवान सिंह श्रीनगर
श्रीनगर :श्रीनगर में सराब के नशे में तेज वाहन चलाना एक युवक को भारी पड़ गया सड़क पर खड़े युवकों ने युवक की धुनाई बीच सड़क पर ही कर दी दरअसल मुकेश नाम का युवक सराब के नसे में तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था उसने नसे की हालत में पहले दो बाइको को टक्कर मारी ओर आगे बढ़ता चला गया तभी उसने गढ़वाल विवि के गेट के समुख भी बाइक सवारों को टक्कर मारी जिसपर युवकों ने मुकेश की धुनाई कर दी मामले में युवकों ने पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सराबी युवक को छोड़ा मामले में पुलिस सराब के नशे में धुत युवक को थाने ले आई उसका वाहन सील कर दिया गया उस पर मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजने की कार्यवाही सुरु कर री गयी ,पूरे मामले में श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई सतोष पैथवाल ने बताया कि जिन युवकों ने हाथा पाई की है उनके खिलाफ भी वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।