जिला प्रशासन टिहरी आपदाग्रस्त क्षेत्र मे बाँट रहा राहत सामग्री

Uk live
0

Team uklive



टिहरी : जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा धनोल्टी क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने हेतु ग्राम रगड़गांव, सेरा, घुड़साल आदि गांव में सहस्रधारा देहरादून से हेलिकॉप्टर के माध्यम से 2 राउंड लगा कर 40 पैकेट राहत खाद्य सामग्री पहुंचाई गई है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा निर्देशन में जिला पूर्ति विभाग द्वारा राशन किट एवं चिकित्सा विभाग द्वारा मेडिकल किट तैयार किये गए हैं। तहसील प्रसाशन के माध्यम से अब तक 232 राशन किटों का वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही मेडिकल किट भी वितरित किये जा रहे हैं। 

जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं अपर जिलाधिकरी रामजी शरण शर्मा द्वारा स्वयं आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर अपनी उपस्थिति में राशन किट और मेडिकल किट पहुंचाये गए। प्रत्येक राशन किट में 05 किलो आटा, 05 किलो चावल, 02 किलो चीनी, 01 किलो नामक का पैकेट, 02 किलो अलग अलग तरह की दाल, 01 पैकेट चायपत्ती, 250 एमएल तेल, मोमबत्ती, माचिस, 02 मैगी के पैकेट, 02 बिस्किट के पैकेट और मिक्स मसाला शामिल है। 

इस दौरान तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top