डीपी उनियाल
टिहरी :नरेन्द्र नगर प्रखंड के नगर पंचायत गजा में सरस्वती विद्या मंदिर गजा के छात्र छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर झांकी निकाल कर श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी । श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर गजा के प्रधानाचार्य शुभम कुमार, आचार्य कु. शिवानी ,गीता रावत के नेतृत्व में विद्यालय से पूरे बाजार में झांकी निकाली , बाजार में लोगों ने छोटे छोटे बच्चों के इस कार्यक्रम की सराहना की । छात्रों में श्री कृष्ण, राधा रानी व शिव शंकर बनकर नृत्य करते हुए चल रहे थे । उनके साथ साथ आर एस एस के खंड प्रचारक संतोष कुमार, भाजपा के राजेन्द्र सिंह खाती, मकान सिंह चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल, मंगल सिंह नेगी, भी रहे । झांकी जब नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती के घर के पास से गुजर रही थी तो मीना खाती व गजेन्द्र सिंह खाती ने स्वागत किया ।



