राजेश कुमार पसरीचा
हरिद्वार : देवभूमि उत्तराखंड के गंगा नगरी हरिद्वार में सावन की कांवर यात्रा पूर्णिमा के दिन से शुरू होगी जिसमें इस वर्ष भारी संख्या में शिव भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से पूर्ण रूप से तैयारी की जा चुकी हैं जबकि इस वर्ष कांवर यात्रा को लेकर पुलिस प्रशाशन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है.
अपनी ओर से हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने पिछले कुछ दिनों से ही तैयारियां पूरी कर ली है!
उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी शिव भक्तों से अपील की है कि मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कांवड़ यात्रा करें व पुलिस का सहयोग करें जिससे किसी प्रकार से कोई दिक्कत न हो, किसी भी समस्या पर पुलिस से मदद लेे सकते हैं.
पिछले दिनों हरिद्वार में कांवर यात्रा को लेकर कुछ लोगों द्वारा नशे का कारोबार करने के उद्देश्य से हरकी पैड़ी के आस पास की शिकायत मिल रही थी जिस पर पुलिस प्रशाशन सख्त है.
हरकी पैड़ी से लेकर आस पास के घाटों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे जिससे यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्मपन्न कराया जा सके !
यातायात व्यवस्था को लेकर भी कुछ रूट बदले गए हैं हरिद्वार पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरकी पैड़ी के आस पास कड़ी नजर रखी जा रही है.
हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी ने बताया कि गंगा घाट पर वह स्वयं नजर रख रहे हैं जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो एवं कई जगह पर कैमरे भी लगाए गए हैं !


