Team uklive
टिहरी : योग प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. टिहरी मे अब योगा सेंटर शुरू हो गया है.
नई टिहरी स्थित जय बद्री केदार होटल मे आत्मज्ञान योगा सेंटर की शुरुआत हो गई है.
योगा सेंटर के फाउंडर अनिल बिजल्वाण ने uklive से बातचीत मे बताया कि टिहरी मे एक योग सेंटर की जरुरत थी. लोग योग तो सीखना चाहते हैं परन्तु कोई योगा टीचर ना मिलने केकारण लोग योग नही सीख पा रहें थे.
हमारे द्वारा बद्री केदार होटल मे योग सेंटर की शुरुआत की गई है जिसका आज पूजा - अर्चना के बाद बिधिवत ढंग से उद्घाटन किया गया.
अनिल बिजल्वाण ने कहा कि योगा सिखाने के लिए दो योग टीचर रखें गए है जो सुबह और शाम को दो बैच योग के चलाएंगे.
बताया कि उद्घाटन से ही काफी संख्या मे बच्चे, जवान, बूढ़े सभी योग करने को लेकर उत्साहित नजर आये. ऐसे मे दो बैच चलाये जायेंगे. आगे ज्यादा लोगो के आने पर शिफ्ट चेंज की जायेगी.
यदि आप भी योग सीख कर निरोगी जीवन जीना चाहते हैं तो आप भी योग क्लास ज्वाइन कर सकते हैं.
(योगा करते लोग )
अनिल ने कहा कि परिवार के दो सदस्यों को फीस मे छूट दी जायेगी. एक परिवार के दो लोगों के साथ एक सदस्य को फ्री मे सिखाया जायेगा.
ज्यादा जानकारी के लिए आप 073022 56203 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं.


