Team uklive
टिहरी : शनिवार को वीर चन्द्र सिहं गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र रानीचौरी द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94वां स्थापना दिवस का सफल आयोजन किया गया जिसमें भा0कृ0अनु0परि0, भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, नई दिल्ली से सीधा प्रसारण के माध्यम से जिले के किसानों को जोडा गया। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र की मृदा वैज्ञानिक डा0 शिखा द्वारा कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुये किया गया। सीधे प्रसारण में कार्यक्रम का शुभारम्भ डी0डी0जी0, आई0सी0ए0आर0 डा0 त्रिलोचन महापात्रा द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा किसानों को चलचित्र माध्यम से व्याख्यान दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्री नरेन्द्र सिंह तोमर, यूनियन कैबिनेट मन्त्री मत्स्य, पशुपालन व दुग्ध उत्पादन मन्त्री पुरूषोतम रूपला, कैलाश चौधरी आदि मन्त्रीगण मौजूद थे जिसमें मुख्य अतिथि कृषि मन्त्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा सम्बोधन किया जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में आई0सी0ए0आर0 ने देशभर में बड़ी संख्या में 75000 प्रगतिशील किसानों सफलता की कहानियों का दस्तावेजीकरण एक पुस्तिका में किया गया है। साथ ही उन्होने किसानों को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर व तत्पर रहने के लिये प्रेरित किया व कृषि से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का विमोचन किया। ग्रामीणों के कृषि मुनाफे की तरफ ले जाकर आमदनी दोगुनी करने की प्रेरणा दी व बहुआयामी प्रयत्न कर किसानों की आमदनी दोगुनी करने का आश्वासन भी दिया।


