Team uklive
टिहरी : हरेला पर्व के अवसर पर ब्यापार मण्डल टिहरी एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा संयुक्त रूप से पौध रोपण किया गया.
ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा कि पेड़ हमारी धरोहर हैं इनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तब्य है इसलिए पेड़ लगाने के बाद इनको सहेजने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है.
प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक, जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल ने कहा कि समय समय पर पेड़ लगाना और इनकी सुरक्षा करना बहुत जरुरी है. जब इनकी सुरक्षा होगी तभी पेड़ लगाने का मकसद सफल होगा.
इस मौके पर प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक, जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल,गंगा चमोली, दीपक राणा, अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली सहित अन्य ब्यापारी उपस्थित रहें.



