रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : गंगा माँ के दर्शन के लिए कई यात्री माँ गंगा के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम आते है. सावन के समय गंगा का जल स्तर भी बढ़ता है. उसकी सुरक्षा के लिए प्रशासन भी गंगा के किनारे सुरक्षा दीवाल भी लगाई जाती है. इससे कोई अनहोनी ना हो. यात्री भी सकुशल माँ गंगा के दर्शन कर अपने गंतव्य की ओर जाये.
बात करे गंगोत्री धाम में बड़े पत्थर की जो गंगा के किनारे है.
जहां प्रशासन द्वारा सुरक्षा दीवार एवं रास्ते बनाये गए है जिसकी दीवार गंगा के बढ़ते जल स्तर से उखड़नी शुरू हो गई है.
बड़े पत्थर के पास आने-जाने के रास्ते के नीचे की दीवाल जो पिछले वर्ष से क्षतिग्रस्त हो रही है और उसमें निचले स्तर से भारी कटाव हो रहा है जो बढ़कर के इस बार ज्यादा हो गया है.
गंगा पुरोहित
गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल का कहना है. कि इस संबंध में गंगा पुरोहितो द्वारा पूर्व जिलाधिकारी व् वर्तमान जिला अधिकारी, तमाम अधिकारियों को इसके संबंध में सूचनाएं दी गई. सिंचाई विभाग द्वारा इसका कार्य होना था. इस दीवाल का स्टीमेट लगभग सात लाख का बना हुआ है तब भी इस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्य अभी नहीं किया गया है.


