Team uklive
टिहरी : क्षय रोग उन्मूलन के लिए विशेष टीम भी अपने सुझाव और प्लान तैयार करने के लिए तैयार है। इसी क्रम में सोमवार को सपोर्टिव सुपरविजन की पाँच सदस्य टीम के सदस्य डा० एल०ए० सिंह, निदेशक, डा० ललीता डा० पंकज, डा० अभिजीत डा० किरन, डा० प्रियंका द्वारा ब्लॉक हिन्डोलाखाल, कीर्तिनगर, पिलखी, नरेन्द्रनगर एवं मगलवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में निरीक्षण कर टीबी से संबंधित दस्तावेज चेक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जानकारी ली एवं टीवी क्लीनिक दवाओं के बारे में भी जानकारी ली टीम ने दवाओं से लेकर मरीजों तक का जाना हाल विभागीय आंकड़ो के हिसाब से जून तक जिले में कुल 266 टीबी रोगी हैं, जिनका उपचार चल रहा है। निरीक्षण के दौरान कमला तोपवाल, ऋषभ उनियाल डी०पी०एम०, देवन्ती डबराल, अनिल सती उपस्थित थे। जिला क्षय रोग अधिकारी, डा० जितेन्द्र भण्डारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० संजय जैन ने बताया कि टीम तीन दिवसीय दौरे पर है।