Team uklive
बूढ़ाकेदार : घनसाली के बूढ़ाकेदार क्षेत्र मे आज स्थानीय लोगों, महिला मंगल दलों ने सागर सुनार के नेतृत्व मे लगभग तीन सौ लीटर कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा.
सागर ने बताया कि आये दिन कच्ची शराब बूढ़ाकेदार मे बिक रही थी जिस कारण ग्रामीण काफी परेशान थे.
आज हमको कच्ची शराब का जखीरा पकड़ने मे सफलता मिली है आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी.