पवित्र यमनोत्री धाम मे जिला प्रशासन की खुलेआम लूट, डंडी - कंडी सहित खच्चर वालों से टैक्स के नाम पर वसूल रहे मोटा पैसा

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 




यमनोत्री : पवित्र यमनोत्री धाम मे जिला प्रशासन की खुलेआम लूट देखने को मिल रही है. 

यमनोत्री धाम मे  डंडी - कंडी सहित खच्चर वालों से मोटा टैक्स वसूला जा रहा है. 

आपको बता दें आजकल चारो धामों मे यात्रा अपने चरम पर है और यात्री काफी संख्या मे धामों मे पहुँच रहे हैं परन्तु शासन - प्रशासन गरीब लोगों की मेहनत की कमाई भी हड़प रही है. जहां डंडी - कंडी वालों से 120 रुपए प्रति चक्कर तो वहीं खच्चर वालों से पांच सौ रूपये प्रति चक्कर प्रशासन टैक्स के नाम पर वसूल रहा है जो कि इन लोगों पर काफी भारी पड़ता है. 

इन लोगों का कहना है कि यहां पर प्रशासन द्वारा कोई भी ब्यवस्था नही की गई है और ना ही घोड़े - खच्चर के लिए पार्किंग की ब्यवस्था है उसके बाद भी इन लोगों से मोटा टैक्स वसूला जा रहा है जो कि अंग्रेजो के गरीबो से  लगान वसूलने के नाम पर उन पर अत्याचार करना जैसा प्रतीत होता है. 

शासन पूरी ब्यवस्था पर मौन बना है जो कि शासन प्रशासन की काली करतूत को उजागर करता है. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां पहाड़ मे ही रोजगार को बढ़ावा देने की बात करते हैं वहीं उत्तराखंड सरकार उनके इस प्रोजेक्ट पर पानी फेर रहा है. अगर गरीब युवाओं से इसी प्रकार भारी भरकम रकम टैक्स के नाम पर वसूली जायेगी तो स्वरोजगार की तरफ युवा क्यों मुड़ेगा. 

उत्तराखंड सरकार को जल्द इस ब्यवस्था को समाप्त कर  डंडी - कंडी एवं घोड़े - खच्चर वालों को राहत देने का कार्य करना चाहिए. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top