Team uklive
उत्तरकाशी : सन्दीप राणा संयुक्त सचिव इकोटूरिज्म गंगोत्री सिक्योर बहुउद्देशीय स्वायत सहकारिता गंगोत्री ने बताया की सेल्फ हेल्प संस्था देहरादून सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत क्षेत्र में इकोटूरिज्म प्रोग्राम पर विगत 1 वर्ष से कार्य कर रही है जो सराहनीय कार्य है।
उन्होने बताया सेल्फ हेल्प की टीम ने पहले परियोजना से जुड़े 14 गांव में 55 होम स्टे का पंजीकरण करवाया और हर गांव मे जैव पर्यटन विकास समिति का गठन किया ताकि हर गांव में पर्यटन को बढ़ावा मिले इसी उद्देश्य से हर गांव के होम स्टे के साइन बोर्ड उस गांव के मार्केट में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाये गये हैं। उन्होने बताया पर्यटन समिति के गठन के साथ संस्था के द्वारा यह भी भरोषा दिया गया है कि गांव की बैठक में जो भी मांग होगी उसे शासन प्रसाशन स्तर पर उठाने का भी काम करेंगे।
हालि में ट्रैक्शन सेंटर की मांग का प्रस्ताव संज्ञान में आने के बाद इसे शासन स्तर तक पहुँचा दिया गया है अब सरकार इस पर क्या फैसला लेती आने वाले समय पर पता लेगा।
उन्होने बताया परियोजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक वेबसाइट भी तैयार की जा रही है जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है इस वेबसाइट पर हर गांव के होम स्टे के साथ वहां के बुग्याल और अन्य पर्यटन आकर्षण के केन्द्रों और ट्रेक रूट को अंकित किया जाएगा।


