केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने किया रायफलमैन गब्बर सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण, योगा टीम की करी तारीफ

Uk live
0

Team uklive




टिहरी :  मंत्री कोयला, खनन एवं संसदीय मामले, भारत सरकार  प्रहलाद जोशी  द्वारा चम्बा स्थित राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी जी के स्मारक में माल्यापर्ण, चोपड़ीयाल गांव चम्बा में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण करने के बाद टीएचडीसी गेस्ट हाउस बीपुरम पहुंचे, जहां  अधिशासी निदेशक टीएचडीसी टिहरी काम्प्लेक्स यू.के. सक्सेना द्वारा मा. केंद्रीय मंत्री जी को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। देर सायं मा. केंद्रीय मंत्री जी द्वारा टिहरी डैम टॉप एंड गैलरी का भ्रमण किया गया। महाप्रबंधक टीएचडीसी टिहरी एस.के. राय द्वारा टिहरी डैम के बारे में जानकारी दी गई। 

इस दौरान त्रिहरी जल शक्ति संग्रालय का निरीक्षण, श्रीदेव सुमन प्रेक्षागृह में "जर्नी ऑफ टिहरी डैम" डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रसारण तथा पॉवर हाउस का निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी,अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी 

सोना सजवाण, जिला अध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, संगठन मंत्री कुलदीप, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएमओ संजय जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस दौरान अनिल बिजल्वाण nd टीम ने योगा का  प्रदर्शन किया जिसको सभी ने खूब सराहा. 

योगा टीम मे  नीरज, अमन, प्रियांशु, आकाश, अनुष्का, निहारिका शामिल रही.


          योगाप्रदर्शन करती टीम अनिल बिजल्वाण 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top