रिपोर्ट : संजय
रानीखेत । भारतीय जनता पार्टी की हल्दानी में दो दिवसीय कार्य समिति की बैठक संपन्न हो गई। मुख्य तौर पर बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। आगामी निकाय , पंचायत , व लोकसभा चुनावों को देखते हुए संगठन को सक्रिय व बूथ स्तरों तक मजबूत करने पर जोर दिया ।
भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी सरगर्मियां होने लगी है। कार्यकर्ताओं कि पहली पसंद बन रहे हैं कैलाश पंत कार्यकर्ताओं का कहना है कि पंत भाजपा के वरिष्ठ निष्ठावान कार्यकर्ता हैं जो लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं। कैलाश पंत बेदाग छवि के हैं । कैलाश पंत मे एक बेहतर संगठनकर्ता के सभी गुण हैं। भाजपा संगठन में भी वह विभिन्न पदों पर रह चुके है । लंबे समय तक श्री पंत विभाग प्रचारक रहें । उसके बाद संगठन मंत्री में रुप में उत्तराखंड आये । बता दें कि गढवाल मंडल में लंबे समय तक संगठन में काम किया पार्टी को ब्लॉक स्तर तक मजबूत करने में श्री पंत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पंत के लिए संगठन सर्वोपरि रहा है । गढवाल मंडल में भी इनकी खासी पकड़ है। चंपावत उप चुनावों में भी कैलाश पंत की अहम भूमिका रही । पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उहोने कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम चंपावत उपचुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत के रूप मे में मिला। कैलाश पंतअपनी सादगी व सरल स्वभाव के कारण उनकी लोगों के बीच में अच्छी छवि हैं। सुख दुख में लोगों के बीच रहते हैं। यदि कैलाश पंत को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है तो भाजपा संगठन मजबूत होगा । निकाय , पंचायत तथा लोकसभा चुनावों में भी भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत प्राप्त करेगी।


