एक्सपर्ट कमेटी का दौरा, झील से हुए लोगों के नुकसान का किया आंकलन

Uk live
0

Team uklive




 एक्सपर्ट कमेटी का दौरा


शांति प्रसाद भट्ट वअन्य बनाम भारत संघ वअन्य HC

किशोर उपाध्याय वअन्य बनाम भारत संघ वअन्य S C

(श्री जोत सिंह बिष्ट जी, श्री शान्ति प्रसाद भट्ट, 

श्री महिपाल नेगी जी, श्रीमती दर्शनी रावत जी,)

---------------------------------------------------------------

एन डी जयाल बनाम भारत संघ।                        SC

मानवेंद्र शाह बनाम भारत संघ।                          SC

_________________________________________

टिहरी : टिहरी बांध प्रभावितों के हकों के लिए माननीय उच्च न्यायालय (HC) और माननीय सुप्रीम कोर्ट (SC) में योजित उक्त याचिकाओं में माननीय न्यायालयो द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में गुरुवार  को टिहरी बांध से प्रभावित ग्राम पिपोला(खास) का "एक्सपर्ट कमेटी" ने सघन दौरा किया.

 इस दौरे में कमेटी ने ग्राम के विभिन्न मकानों में टिहरी बांध की झील के कारण आई दरारो से सम्पूर्ण ग्राम के मकान और भूमी जो धंसने लगी है, मकानों में दरारे, फर्श, आंगन आदि सभी परिसंपत्तियों नष्ट होने लगी है, का निरीक्षण किया ,यह ग्राम बांध की झील के सन्निकट है और वर्टिकल में है, ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है, कि  निकट भविष्य में यह ग्राम कोलेप्स न हो जाय, आज कमेटी के समक्ष ग्राम की विकट परिस्थिति को रखा गया।

   अतः समय रहते बांध प्रशासन इस आशिक डूब के गांव को पूर्ण रूप से विस्थापित करे।

     एक्सपर्ट कमेटी के दौरे के दौरान ग्राम प्रधान , माननीय उच्च एवम सर्वोच्च न्यायालय में पिटिशनर एडवोकेट शान्ति प्रसाद भट्ट,पूर्व प्रधान  कुशलानंद , पूर्व प्रधान विनोद चमोली, आशा राम भट्ट, नित्तिया नंद उनियाल, चंद्रमोहन भट्ट, टीका राम भट्ट, शेर सिंह नेगी, टीका राम भद्री, अरविंद कंडवाल,आदि उपस्थित रहे।

कमेटी ने आज उठड़, पिपोला, बड़कोट, नारगड आदि का दौरा किया जो  जारी है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top