वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गंगा सामिति की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में तामाखानी में इकट्ठे कूड़े के निस्तारण पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने नगर पालिक परिषद को तामाखानी के पास एकत्रित कूड़े के निस्तारण के लिए ठोस रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिये।तथा कूड़े को शीघ्र निस्तारण करने को कहा।
कूड़े निस्तारण के लिए नए सैगरिकेशन जोन को चालू करने हेतु शीघ्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेने को कहा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को एनओसी प्रक्रिया के निस्तारण हेतु नियमित मोनिटरिंग कर अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डोर टू डोर कूड़े निस्तारण पर भी जोर दिया। उन्होंने नगर पालिका को डोर टू डोर कूड़े निस्तारण को प्रभावी रूप से चालू करने के निर्देश दिए। तथा व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। इस हेतु जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के साथ प्रत्येक वार्ड के लिए नोडल अधिकारियों की निगरानी में जैविक अजैविक कूड़े का निस्तारण करने के निर्देश दिए। घर से निकलने वाले कूड़े के सैगरिकेशन के लिए गृहणियों को अनिवार्य रूप से जागरूक करने पर बल दिया गया। जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक रूप से कार्यशाला एवं गोष्ठियों का आयोजन कराने को भी कहा।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,डीएफओ पुनीत तोमर, एसडीएम चतर सिंह चौहान, पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप सिंह मटूड़ा आदि उपस्थित रहे।


