वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी: डीएम अभिषेक रुहेला ने मृतकों के आश्रितों को एक -एक लाख व् घायलों को चालीस-चालीस हजार उत्तराखंड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि से भेजी.
बीते 5 जून को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के रिखाऊ खड्ड के समीप बस दुर्घटना में घायल एवं मारे गए लोगों के आश्रितों को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने उत्तराखंड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि के तहत मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख एवं घायलों को चालीस-चालीस हजार रूपए की राहत राशि जिलाधिकारी पन्ना औऱ छतरपुर (मध्यप्रदेश) एवं जिलाधिकारी अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ को हस्तांतरित की।


