Team uklive
टिहरी : केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के माध्यम से की जा रही उत्पीडनात्मक कार्रवाई करने तथा नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय को सील करते हुए केन्द्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठी चार्ज किया गया जिसकी कांग्रेस पार्टी कडे शब्दों में निन्दा करती है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में केन्द्र सरकार के इशारे पर हुई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में 17 जून,2022 को देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है जिसमे टिहरी कांग्रेस ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर मे विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया.
प्रदर्शन करने वालों मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, शांति भट्ट, ज्योति प्रसाद भट्ट, आनंद बेलवाल, जयवीर रावत, सोहन रावत, प्रदीप सिंह, राहुल, नत्थी सिंह, गीताराम गैरोला, नवीन सेमवाल, महावीर प्रसाद उनियाल, लखवीर चौहान, पुरुषोत्तम थलवाल सहित काफी संख्या मे कांग्रेसी उपस्थित रहे.



