रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : टिहरी के चाका गौमुख के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री राम कथा का दिव्य एवं भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें परम पूज्य संत श्री श्री शिवानन्द गिरी महाराज जी अपनी अमृतमयी सरस वाणी से सबको श्री राम कथा का रसपान करायेंगे ।
पूर्व प्रधान चाका पिछवाड़ा एवं बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी रवि सेमवाल ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण जी का यह मंदिर भारतवर्ष के देवभूमि उत्तराखंड में शंकराचार्य जी द्वारा निर्मित प्राचीन मंदिरों में से एक है जहां पर श्री लक्ष्मी नारायण जी की भगवान बद्री विशाल जी की तरह ही शालिग्राम पत्थर द्वारा निर्मित मूर्तियां है यह वह दिव्य स्थान है जहां श्री लक्ष्मी जी और भगवान नारायण एक साथ विराजमान हैं ऐसे मंदिर सम्पूर्ण विश्व में आपको देखने को कम ही मिलेंगे इस मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन मात्र से सभी पापों का क्षय हो जाता है और मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है.


