अग्निपथ के विराेध मे युवा कांग्रेस प्रतापनगर के कार्यकर्ताओ ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Uk live
0

Team uklive





प्रतापनगर : अग्निपथ के विराेध मे युवा कांग्रेस प्रतापनगर के कार्यकर्ताओ  ने लंबगांव शहीद स्मारक मे एकञित हाेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका तथा अग्निपथ के विराेध मे प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी की      रविवार काे लंबगांव शहीद स्मारक मे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी  के नेतृत्व मे  एकञित हुये प्रतापनगर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ  ने अग्निपथ के विराेध मे धरना  प्रदर्शन करते हुये केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. 

 प्रदर्शनकारियाें का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी ने कहा कि अग्निपथ देश प्रदेश के युवा नाैजवानाें के भविष्य के साथ सरासर खिलवाड है उन्हाेने कहा कि अग्निपथ युवाओ  के हाथ मे कापी पैन और  राेजगार दिये जाने की बजाय चार साल के लिए बंदूक थमाकर फिर से युवाओ काे बेराेजगार  करने वाली  याेजना है जिसका युवा कांग्रेस विराेध करता है.
 उन्हाेने कहा कि अच्छा हाेता कि केंद्र सरकार देश की सेवा करने का जज्बा रखने वाले युवाओ  के लिए काेई ठाेस नीति तैयार कर प्राेत्साहित करने का कार्य करती.
 धरना प्रदर्शन करने वालाें मे सभासद शाैरभ रावत,पूर्व छाञ संघ अध्यक्ष राहुल गैराेला,  गाैतम शाह, प्रमाेद नेगी, नवीन राणा , अमित राणा, हरिओम  सिह, जयनारायण राणा, राहुल राणा, आदि  शामिल थे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top