आग बुझाते हुए वन कर्मी गिरा गहरी खाई मे, जिला अस्पताल बना रैफर सेंटर

Uk live
0

 Team uklive





नई टिहरी : नई टिहरी  क्षेत्रान्तर्गत ढाईजर के समीप वनाग्नि पर नियंत्रण के दौरान एक वन कर्मी गहरी

खाई मे गिरने से बुरी तरह घायल हो गया जिसे बौराड़ी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के पश्चात एम्स रैफर किया गया।


शुक्रवार को ढाइजर के निकट वनाग्नि पर नियंत्रण के दौरान एक वन श्रमिक फिसलकर खाई में गिर गया, जिससे उसको गंभीर चोट आई है। बौराड़ी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल को एम्स रैफर किया गया।

घायल वन कर्मी सतेन्द्र पवार ग्राम लामकोट  आयु-32 वर्ष आग बुझाते वक्त चट्टान से फिसलकर खाई मे गिर गए.  

 संघ के जिला सचिव एवं महामंत्री ने कहा  कि जिला सेन्टर को रैफर  सेन्टर ना बनाया जाये.

आपको बता दे जब से सरकार ने जिला अस्पताल को ठेकेदारी प्रथा मे किया है तब से अस्पताल बदहाल और सिर्फ रैफर सेंटर बन कर राह गया है. 

लोगों का कहना है कि सरकार इस अस्पताल को पहले की तरह पीपीपी मोड से हटा कर जिला अस्पताल मे बदले अन्यथा जनता अस्पताल के खिलाफ मुखर हो जायेगी. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top