राईका भंकोली के जूनियर रेडक्रास स्वयंसेवियों ने डोडीताल में मनाया विश्व जैव विविधता दिवस

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 




उत्तरकाशी : विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर उच्च हिमालयी झील डोडीताल में जूनियर रेडक्रास के छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों व उच्च हिमालय क्षेत्रों मोजूद वनस्पतियों व जडी़ बूटियों के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर जूनियर रेडक्रास प्रभारी व विज्ञान शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने छात्र-छात्राओं को इस वर्ष की थीम " सभी जीवन के लिए एक साझा भविष्य का निर्माण " पर जानकारी दी व डोडीताल की पारिस्थितिकीय जैव विविधता व जैविक व अजैविक घटकों का अध्ययन व इस स्थल पर मौजूद विभिन्न प्रकार वनस्पतियों की पहचान कराई। 



स्थानीय वर्ल्ड वाचर बलबीर सिंह पंवार ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों से परिचित कराया व सुमन पंवार गिद्धों के संरक्षण तथा जैविक कृषि पर छात्रों को संबोधित किया। शिक्षिका पिंकी बहुगुणा द्वारा छात्रों के जैविक विविधता के अवधारणा पर आधारित जानकारी दी गयी। 



कार्यक्रम में अतिथि नमिता सिंह, अथहर, नमिता सिंह, डोडीताल के पुजारी श्वेताम्बर खंडूरी, शिक्षक सुभाष कोहली, अर्चना पालिवाल, मनीषा राणा, दीपेन्द्र सहित जूनियर रेडक्रास के छात्र-छात्रा रोहित, अक्षत, सुजल, कृष्णा, साजन, भारती, सिद्धी, दिया अंजलि, शिवानी, अमृता आदि  उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top