यात्रा के दौरान सभी राज मार्ग को दुरस्त करने में जुटा प्रशासन. यात्रा के दौरान यात्रियों को नहीं हो कोई परेशानी

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा व्यवस्थाएं दुरुस्त बनी रहे. इस हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत कार्य कर रहा है.तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कते न हो इसके लिए कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर सम्बन्धित विभागों के द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है


 गुरुवार को किसला में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी पत्थर गिरने से यात्रा मार्ग बाधित होने पर ईई एनएच बड़कोट राजेश पन्त ने त्वरित कार्रवाई कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया.  ईई एनएच बड़कोट ने बताया कि उन्हें पूर्वाहन 10.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर गिरने की सूचना मिली.  सूचना मिलते ही तुरन्त जेसीबी आदि मशीनों का प्रयोग करते हुए बन्द मार्ग को खोलने का कार्य किया गया.  लगभग ढाई घण्टे की मसक्कत के बाद यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू कर दिया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top