रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम यात्रा पर आई श्रद्धालु ने अपनी लोकल भाषा में कहा. साहब इधर का जो पुलिस है न बउत आछा है, बोले तो पुरा उत्तराखण्ड का पुलिस .
मध्यप्रदेश निवासी एक महिला श्रद्धालु का यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान बैग खो गया था जिसमें उनका एक मोबाईल फोन,15000 रु0. की नगदी व अन्य सामान था, जिसे जानकीचट्टी पर नियुक्त पुलिस जवानों द्वारा खोजबीन कर 15000 रु0. की नगदी के साथ सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इस यात्रा में आये अब तक सभी यात्री मित्र पुलिस को धन्यवाद व् अपना आश्रीवाद देते नजर आ रहे है.


