बड़ी खबर : उत्तरकाशी होटल एसोशियेशन के लोग कल लेंगे जल समाधि, जानिए वजह

Uk live
0

रिपोर्ट: वीरेंद्र नेगी 




उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा जो पिछले दो साल से कोरोना के चलते नहीं चल रही थी. वंही इस बार चार धाम यात्रा पिछले दो वर्षो के मुकाबले अच्छी चलती दिख रही है. सभी राज्यों के यात्री चार धाम के लिए बड़ी संख्या में आ रहे है. 


यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने इसके कुछ नियम बनाये है. जिसमे सभी यात्रियों का पंजीकरण होगा. जिनका पंजीकरण होगा वहीं चारधाम कि यात्रा कर सकेंगे. जिसका उपयोग सभी यात्रियों करना पड़ रहा है. इन नियमो के चलते समस्या अब यात्रियों को भुगतनी पड़ रही है. जिसके चलते यात्रियों को चारधाम यात्रा में कठिनाई आनी शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गई नियमो के चलते यात्रियों व् होटल एसोसियन के मालिकों भी झेलना पड़ रहा है. जिससे उन्हें हानि होती दिख रही है. 



उत्तरकाशी होटल एसोशियन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा ने उत्तराखंड सरकार  की  नाकामी में सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा का कहना है सरकार की  इस नियमावली के चलते यात्री भी परेशान होकर वापस जा रहे है. साथ ही होटल मालिकों को भी इसका नुकशान भुगतना पड़ रहा है.  


    (  शैलेन्द्र मटूड़ा अध्यक्ष होटल एशोसियेशन )


अध्यक्ष मटूड़ा ने उत्तराखंड सरकार व् प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा. सरकार इसका निवारण नहीं करती है तो कल 12बजे उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर होटल एसोशियन के सारे लोग जल समाधि देने को तैयार है.इसका आरोप सरकार पर लगेगा.  इस पर उत्तराखंड सरकार व् प्रशासन  संज्ञान ले.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top