रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
चम्बा : गुरुवार को पुलिस लाईन चंबा में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को "Employee Of The Month" घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
थानाध्यक्ष थत्यूड मनीष नेगी व उनकी पुलिस टीम कांस्टेबल 202 ना0पु0 धर्मपाल, कांस्टेबल 163 ना0पु0 सिकन्दर, कांस्टेबल 303 ना0पु0 भूपेन्द्र, कांस्टेबल 56 ना0पु0 प्यारेलाल तथा कांस्टेबल 313 ना0पु0 भूपेन्द्र को थाना थत्यूड क्षेत्रांतर्गत सूदूरवर्ती गांव मुगलोडी में 0.02 हैक्टेयर तथा ग्राम खट्ट की मोलखेत नामक पहाडी पर 0.01,0.036 तथा 0.046 हैक्टेयर भूमि पर अवैध अफीम/पोस्त की खेती को नष्ट करवाने में महत्पूर्ण भूमिका अदा की गयी, जिस हेतु उक्त कार्मिकों को "Employee Of The Month" घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
थाना चम्बा पर नियुक्त कानि0 86 ना0पु0 राकेश द्वारा थाना चम्बा क्षेत्रांतर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त हीरा सिंह पुत्र सीतारम निवासी ग्राम तल्ला नागणी, टिहरी गढवाल एवं राजू उर्फ अजय पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम नागणी के कब्जे से 420 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी जिस सम्बन्ध में थान चम्बा पर मु0अ0सं0 13/2022 घारा 60(1) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया, जिस हेतु उक्त कार्मिक को "Employee Of The Month" घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
जल पुलिस मुनिकीरेती में नियुक्त का0 सुभाष ध्यानी, कांस्टेबल रविन्द्र तोमर, का रवि राणा, कांस्टेबल विदेश चौहान, गोताखोर पुष्कर रावत तथा गोताखोर महेन्द्र चौधरी को उनके द्वारा थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत समय-समय पर गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आने वाले पर्यटकों को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया गये, जिस हेतु उक्त कार्मिकों को "Employee Of The Month" घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
यातायात कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल दीपक शर्मा द्वारा यातायात ड्यूटी मे नियुक्त रहते हुये पर्यटकों/यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करते हुये यातायात व्यस्था का सुचारु रूप से संचालन किये जाने के साथ-साथ आमजनमानस को यातायात नियमों के पालन करने के सम्बन्ध जागरुक किया गया, जिस हेतु उक्त कार्मिक को "Employee Of The Month" घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।