Team uklive
नई टिहरी : स्कूल शिक्षा का मंदिर कहलाता है जहां बच्चे पढ़ते हैं परन्तु शिक्षा का मंदिर मे ही यदि लूट होने लगे तो अभिभावक कहां जायेगा.
ताजा मामला नई टिहरी के स्कूलों को लेकर है जहां ऑल सेंटस कान्वेंट स्कूल ने शिक्षा के नाम पर लूट मचा रखी है. अभिभावकों ने डो महीने पहले कान्वेंट स्कूल के खिलाफ री - एडमिशन एवं अन्य सोर्स से अभिभावकों को लूटने को लेकर जिलाधिकारी टिहरी को शिकायती पत्र सौंपा था जिसकी दो महीने बाद जाँच तो हुई लेकिन अभी तक स्कूल प्रबंधन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है और ना ही जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जा रहा है.
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल अब फर्स्ट क्लास की बारह हजार और अन्य क्लास के बच्चों की दस हजार रूपये ले रहा है जिसमे री - एडमिशन सहित अन्य चार्जज शामिल हैं.
ऐसे मे अभिभावक अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है क्योंकि शिक्षा बिभाग ने अभी तक स्कूल पर मनमानी फीस लेने को लेकर कोई कार्यवाही नही की है जिससे अभिभावक जहां मायूस है वहीं स्कूल प्रबंधन के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.
शिकायतकर्ता ज्योति प्रसाद डोभाल, हीरा नेगी राजीव, अतीक का कहना है कि दो महीने से ज्यादा समय शिकायत किये हुए हो गया परन्तु शिक्षा बिभाग सोया हुआ लग रहा है या इनकी स्कूल प्रबंधन के साथ मिली भगत है जो ये जाँच रिपोर्ट तक सार्वजनिक नही कर रहे हैं.
इस मामले मे जिला शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला का कहना है हमने रिपोर्ट भेज दी है जो शिकायतकर्ता को भी दी जा चुकी है तो वहीं शिकायतकर्ता का कहना है अभी तक जाँच रिपोर्ट की प्रतिलिपि हमे नही मिली है जो शिक्षा बिभाग की कार्य प्रणाली पर संदेह ब्यक्त करता है.
वही अब अभिभावकों ने आर - पार की ठान ली है. अभिभावकों का कहना है अब हम अपनी लड़ाई स्वयं लड़ लेंगे इसके लिए मुख्यमंत्री तक जाना पड़ा तो जायेंगे.