Team uklive
गजा : गजा तहसील के अंतर्गत राजस्व विभाग में कार्यरत देवेन्द्र प्रसाद उनियाल राजस्व सेवक क्वीली बैरोला गजा तहसील से शाम के समय अपने कार्य क्षेत्र चाका जा रहे थे तो गजा चाका मोटरमार्ग पर फलसारी खाला नामक स्थान पर उन्हें सड़क पर पर्स मिला । पर्स खोलने पर देखा कि उस पर एक हजार आठ सौ रुपए तथा आधार कार्ड व कुछ कागज मिले । आधार कार्ड से पता चला कि पर्स पूरण सिंह पुत्र भाग सिंह ग्राम थन्यूल पो . बमणगांव तहसील गजा का है । राजस्व सेवक देवेन्द्र प्रसाद उनियाल ने अपने राजस्व उप निरीक्षक कुशलानंद उनियाल को जानकारी दी तथा पर्स मालिक का पता लगाया । जानकारी मिली कि पूरण सिंह निवासी थन्यूल का गजा में गजा खाड़ी रोड पर होटल है । राजस्व उप निरीक्षक कुशलानंद राजस्व चौकी गजा आये तथा राजस्व उप निरीक्षक गजा विनोद सिंह राणा के सामने पूर्ण सिंह को बुलाकर उनका पर्स लौटाया । पूरण सिंह ने पर्स मिलने पर राजस्व सेवक देवेन्द्र प्रसाद उनियाल तथा राजस्व उप निरीक्षक कुशलानंद उनियाल , विनोद सिंह राणा का धन्यवाद किया तथा कहा कि यह उनकी दो तीन दिन की मेहनत मजदूरी की कमाई है । ईमानदारी की मिसाल कायम करने पर तहसीलदार गजा रेनू सैनी तथा राजस्व निरीक्षक भजन सिंह कैंतुरा ने भी बिभागीय कर्मचारियों को बधाई दी ।