रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबन्धन की पूर्व तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक ली. बैठक में राजस्व, पुलिस, वन,आर्मी, आईटीबीपी, बीआरओ, एएडीआरएफ,एनडीआरएफ, निर्माण विभाग, पूर्ति, व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आपदा प्रबन्धन की पूर्व तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग में उपलब्ध मानव संसाधन, मशीनरी व उपकरण आदि का ब्यौरा तत्काल ही जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध करा दें। इस बात का विशेष ध्यान रहे कि उपलब्ध मशीनरी, औजार, उपकरण आदि चलायमान स्थिति में हो। उन्होंने कहा कि अपने व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के अल्टरनेट फोन नम्बर भी जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध करा दें.
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिधारकों एवं नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्रान्तर्गत बाढ़, जलभराव, भू-स्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का चयन कर लिया जाय.साथ ही इन संवेदनशील स्थानों में प्रस्तावित सभी आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यों को समय पर पूर्ण लिया जाय.जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसी महत्वपूर्ण परिसम्पत्तियों का भी चिह्मीकरण कर लिया जाय,जिनका आपदा के दौरान राहत शिविर के रूप में प्रयोग किया जा सके । क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों को इसमें शामिल न किया जाय. उन्होंने उप जिलाधिकारियो एवं नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्रान्तर्गत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े भवनों का भी चिह्नीकरण कर लिया जाय ताकि मौसम विभाग की भारी वर्षा की पूर्व चेतावनी पर इन भवनों में निवासरत लोगों को अन्यत्र शिफ्ट किया जा सके ।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में प्रस्तावित सड़क सुरक्षात्मक कार्य जैसे- क्रेश बैरियर आदि लगाये जाने के कार्य मानूसून सीजन से पूर्व पूर्ण कर लिये जायें तथा अपने अधीन सड़क मार्गों का नक्शा भी मार्ग पर स्थित पुलों के पुलों के ब्योरे सहित जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि आगामी 15 जून तक जनपद के रिमोट एरिया में सभी राशन कार्ड धारकों को इकट्ठे ही तीन माह का राशन वितरण कर दिया जाय.
बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, सीडीओ गौरव कुमार, एसपी अर्पण यदुवंशी, एडीएम तीर्थपाल सिंह एसडीएम चतर सिंह चौहान व मीनाक्ष पटवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.