Team uklive
टिहरी : हम बात कर रहे हैं टिहरी जिले के ग्राम सभा बनाली की ग्राम सभा बनाली के एक युवक ने दुल्हन को अनोखा तोहफा देकर ग्रामीणों को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक।
हाल ही के बीते महीनों में ग्रामसभा बनाली के कुछ युवाओं ने गांव में मैती आन्दोलन (प्रथा) की शुरुआत की थी उन्हीं युवाओं में से संदीप सिंह मनवाल ने अपने गांव के भाई की बेटी किरन को उनकी शादी में उनको एक सेब का पौधा भेंट किया जिस पौधे को दूल्हा और दुल्हन मिलकर रोपेंग और पौधे का संरक्षण मायके वाले करेंगे जिससे उनकी भावात्मक यादें जुड़ी रहेगी ।
संदीप मनवाल ने दुल्हन को अनोखी भेंट देकर मैती आन्दोलन (प्रथा) के प्रति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने का प्रयास किया ।
युवाओं का सपना खुशियों के हर मौकों पर वृक्षारोपण करवाने का है जैसे शादी - विवाह, जन्म दिवस, विवाह की वर्षगांठ आदि अवसरों पर लोग वृक्षारोपण करें और उनका रख रखाव करते रहें।
अगर युवाओं का यह सपना पूरा होता है तो खुशियों के अनेकों अफसरों पर वृक्षारोपण करने के कार्य को रीति रिवाज के तौर पर अपनाया जाता है तो पर्यावरण संरक्षण करने के लिए यह रामबाण साबित हो सकता है जिससे भविष्य में पर्यावरण संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।