रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : सोमवार को नई टिहरी थाने मे मुस्लिम त्यौहार ईद एवं अन्य विषयो को लेकर थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी की अध्यक्षता मे मुस्लिम लोग, ब्यापार मण्डल टिहरी, बौराड़ी, टैक्सी यूनियन, नगरपालिका सभासदो के साथ एक बैठक आहूत की गई.
बैठक मे थानाध्यक्ष ने कहा कि मुस्लिम त्यौहार को लेकर सभी मे आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए शांति समिति पुलिस द्वारा बनाई जाती है जिसमे लोगों को आपसी प्रेम एवं सौहार्द बनाने को लेकर बताया जाता है.
उन्होंने सभी से जन समस्याओ को बताने एवं पुलिस द्वारा उसका समाधान कैसे हो इसके बारे मे बताया.
एसएचओ ने मकान मालिकों द्वारा किरायेदार का सत्यापन करवाने एवं अन्य समस्याओ को लेकर भी चर्चा की .
बैठक मे ब्यापार मण्डल अध्यक्ष टिहरी ज्योति प्रसाद ने पार्किंग की समस्या एवं नो पार्किंग मे लोगों द्वारा जबरदस्ती गाड़ी खड़े करने को लेकर अपनी बात कही जिसके लिए थानाध्यक्ष ने त्वरित समाधान की बात कही.
बौराड़ी ब्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अमरीश पाल ने बौराड़ी मे लोगों द्वारा आडी, तिरछी गाड़ी खड़ी करने को लेकर समस्या बताई.
वही फेरी वालों के सत्यापन एवं उन पर लगाम कसने की बात भी कही गई.
इस मौके पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, प्रदेश मंत्री अतीक अहमद, अमरीश पाल, सभासद उर्मिला राणा, अनुज जैन, अब्दुल शफीक, अनीता थपलियाल सभासद, जसपाल सिंह, शिवराज सजवाण, गणेश लाल, मदन बेलवाल, दिनेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.