रिपोर्ट: भगवान सिंह
देवप्रयाग : जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर ब्लॉक-गर्मियों का मौसम शुरू होते ही उत्तराखंड में दावानल की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. ताजा मामला देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र का है. यहां बीते दो दिनों से कीर्तिनगर, हिंदोलाखाल, बड़ियारगढ़ और सेन्द्री में आग के कारण कई हेक्टेयर वनसंपदा जलकर खाक हो गई है. वहीं, इस वनाग्नि के कारण पेड़ पौधों के अलावा जंगली जानवरों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है.बता दें कि अब वनों की आग कीर्तिनगर में रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच गई है. ऐसे में आग की चपेट में इन इलाकों में लगे फलदार पेड़ भी आ गए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिससे लग रहा है कि तारकोल गर्म करने के लिए लगाई गई आग ही जंगलों में फैल गई है.वहीं, कीर्तिनगर के रेंजर बुद्धिप्रकाश ने बताया कि कीर्तिनगर, हिंदोलाखाल और बड़ियारगढ़ में आग लगने की सूचना मिली थी. ऐसे में वनकर्मियों को मौके पर भेजकर वनाग्नि को बुझा दिया गया है. साथ ही जगह-जगह वन विभाग की टीमें तैनात हैं, जो वनाग्नि की घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं. अगर, कोई व्यक्ति जान बुझकर जंगल में आग लगाते हुए पकड़ा जाता है या कुछ ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.।