हाईकमान के फैसले से कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे भारी रोष

Uk live
0

Team uklive


गजा : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गजा में बैठक आयोजित कर हाईकमान के निर्णय पर रोष व्यक्त करते हुए पुनर्विचार करने की अपील की है । कांग्रेस कमेटी के पी सी सी सदस्य कुंवर सिंह चौहान तथा नरेन्द्र नगर देवप्रयाग के जिला उपाध्यक्ष टंखी सिंह नेगी ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष व उपनेता प्रतिपक्ष कुंमाऊ मंडल से बनाया गया है जबकि चुनाव के समय निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व अध्यक्ष गणेश गोदियाल के प्रयासों से मत प्रतिशत बढ़ने के साथ ही विधायकों की संख्या बढ़ी है । अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बहुत कम समय मिला है फिर  भी उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने काम किया है ।  उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल की घोर उपेक्षा की गई है । गढ़वाल मंडल से गणेश गोदियाल , राजेन्द्र भंडारी तथा प्रीतमसिंह में से एक को महत्व पूर्ण जिम्मेदारी मिलनी चाहिए थी । गजा में आयोजित बैठक के बाद  उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है । पदाधिकारियों ने कहा कि यदि उनकी बात अनसुनी की गई तो वह पार्टी से त्यागपत्र देने को विवश होंगे । बैठक में बीरेंद्र सिंह चौहान अध्यक्ष नगर पंचायत गजा , मकान दास अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा , सुशील कोठारी अध्यक्ष न्याय पंचायत , भीमदास ,  उषा चौहान , नीलम चौहान ,  पुलमा देवी , प्रेमसिंह चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top