रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : सोमवार को गणित विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन किया गया एवं इस अवसर पर गणित विभाग द्वारा 'फ़ोटो शूट कम्पटीशन (मैथ्स इन नेचर)'का आयोजन किया गया, जिसमे स्नातक के छात्रों द्वारा मैथ इन नेचर के अंतर्गत मॉडल प्रदर्शित किए गए,छात्रों ने अपने आस पास ही प्रकृति में छुपी हुई गणित को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया, स्नातक तृतीया वर्ष की छात्रा बबिता ने जहाँ डोबरा चांटी पुल के माध्यम से त्रिकोणमिति के उन्नयन एवं अवनवन कोणों को समझाया वहीं स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी द्वारा अवकलन एवं समाकलन को मॉडल द्वारा दर्शाया गया वहीं स्नातक तृतीया वर्ष के छात्र रविन्द्र चौधरी ने टेसिलेशन एवं फिबोनाची सीरीज को एक अनानास पर बनाये गए मॉडल से जोड़कर समझाने का प्रयास किया गया, स्नातक द्वितीया वर्ष के छात्र हिमांशु ने भी गणित को प्रकृति में समझने के लिए एक गोभी की सहायता से फ़ैक्टरल को समझाया, स्नातक के छात्रों ने अपने अपने मॉडल को प्रदर्शित किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ माधुरी कोहली जी द्वारा किया गया उनके द्वारा सभी छात्रों को ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित किया गया, साथ ही दिनेश चंद्र पांडेय द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया.
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी ने गणित विभाग को इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कराने के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही छात्रों का भी उत्साहवर्धन किया.
गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप बहुगुणा ने छात्रों के द्वारा बनाये गए मॉडल्स पर सुझाव दिए साथ ही भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए उत्साहवर्धन किया.
कार्यक्रम के समापन पर सुभाष नौटियाल द्वारा प्राचार्य एवं आयोजन में प्रतिभाग करने वाले सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ गुरुपद गुसाईं , अजय बहुगुणा जी, बी डी एस नेगी जी ,नवीन रावत उपस्थित थे।