रामनवमी पर्व पर उत्तरकाशी में गंगा विश्व धरोहर मंच ने गंगा स्वच्छता के साथ शिक्षाविद् डॉ. मधु थपलियाल एवं डॉ. आशीष थपलियाल को सम्मानित किया

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी :  रामनवमी पर्व पर गंगा विश्व धरोहर मंच ने गंगा स्वच्छता व संकल्प के साथ गंगा पर विशिष्ट शोधकार्यों व उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान हेतु डॉ. मधु थपलियाल एसोसिएट प्रोफेसरव प्रभारी प्राणि विज्ञान विभाग गवर्नमेंट डिग्री कालेज रायपुर देहरादून एवं डॉ. आशीष थपलियाल डीन बायोटेक ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी को सम्मानित किया। डॉ. मधु थपलियाल ने गंगा विश्व धरोहर मंच के स्वंयसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा दुर्लभ व संवेदनशील जीव प्रजातियों का वास स्थल है लेकिन नदी में गिरने वाली गंदगी व कृषि तथा उद्योगों से निकलने वाले जहरीले रासायनिक पदार्थों के कारण बढ़ते प्रदूषण से अनेकों जीवों जैसे गांगेय डॉल्फिन, घड़ियाल, सारस क्रेन, इंडियन स्क्रीमर, स्नो ट्राउट व अन्य मछलियों के साथ कछुए की विभिन्न प्रजातियों को खतरा है। 



साथ ही उन्होंने गंगा स्वच्छता पर आधारित नीतियों व योजनाओं के औचित्य को समझाते हुए कहा कि राष्ट्रीय नदी गंगा की जैव विविधता संरक्षण के लिए आम लोगों के साथ-साथ युवा व बच्चों सहित सभी को अपनी भूमिका निभाई जानी चाहिए। डॉ. आशीष थपलियाल ने गंगा विश्व धरोहर मंच के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तरकाशी से इस प्रकार की मुहिम की शुरुआत  भविष्य के लिए गंगा संरक्षण व जैव विविधता संरक्षण में निश्चित रूप से सफल सहायक सिद्ध होगी। 



इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा सुधा गुप्ता, हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन के अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में रसायन विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. तिलक राम प्रजापति, संस्कृत महाविद्यालय के प्राध्यापक भगवती उनियाल, गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक व शिक्षक डा. शम्भू प्रसाद नौटियाल सहित गंगा क्लब के स्वंयसेवी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top