Team uklive
टिहरी : गजा-चाका मार्ग पर फलसारी के समीप 1 बस सड़क से नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त।
कुल चार व्यक्ति सवार थे (चालक, परिचालक, 2 अन्य)
एक व्यक्ति गम्भीर घायल।
कुल तीन ही लोग थे।
चालक, परिचालक,एक अन्य व्यक्ति।
चालक, परिचालक ठीक हैं, एक अन्य को चोटें आई, जिसे सीएचसी गजा ले जाया गया।
तहसील गजा क्षेत्रान्तर्गत गजा से 02 कि0मीटर आगे देवप्रयाग मार्ग पर 01 मिनी बस बैक करते समय 15-20 मीटर लगभग सडक़ से नीचे गिर गई जिसमे 03 लोग थे जो घायल हुए को सीएचसी गजा ले गये।
1-दीपक पुत्र भगत सिंह, ग्राम खाण्ड,गजा
2-रविन्द्र पुत्र चतर सिंह, ग्राम पसर पट्टी धमानस्यु
3-धमेंद्र पुत्र अबल सिंह,ग्राम माणदा,गजा
बस न-UK 12 PA 2324
दीपक व रविन्द्र को फस्ड ऐड देने के बाद 108 से बौराडी लाया जा रहा हैं।