रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार को जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी एवं मंडल अध्यक्ष विजय कठैत के नेतृत्व में फ्री कोविड टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर 15 से 18 वर्ष के बच्चों के संबंध में तथा बूस्टर डोज पर भी आम जनमानस से बात कर जिला अस्पताल बौराडी एवं स्कूलों में जाकर 15 से 18 वर्ष के बच्चों को फ्री टीकाकरण के संबंध में बच्चों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी मंडल अध्यक्ष विजय कठैत जिला उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल अबरार अहमद, रामलाल नौटियाल , अनुसूया प्रसाद नौटियाल, विमला खड़का, दिनेश भट्ट, गुरुप्रसाद चमोली, गब्बर, असगर अली, तौफीक खान आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


