रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : सोमवार को महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय सेमल तप्पड़ टीन शेड बौराडी में गरीब बच्चों को फल वितरित किए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनके जीवन पर विचार व्यक्त किए साथ ही इस अवसर पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष विजय कठैत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खेम सिंह चौहान ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी पूर्व प्रमुख अनीता कंडियाल पूर्व मंडल अध्यक्ष रामलाल नौटियाल डॉ प्रमोद उनियाल अबरार अहमद मंजू चंद मीना सेमवाल गोपीराम चमोली दीपमाला बहुगुणा दीवान सिंह असगर अली तौफीक खान महेश पवार गब्बर आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


