रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी मे रसायन विज्ञान विभाग के विभागीय परिषद के तत्वाधान मे प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम (क्विज कॉन्पिटीशन) व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक "हरित रसायन भविष्य की आवश्यकता " जिस पर कई प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वासुदेव रतूड़ी ,दीक्षा पवार, द्वितीय स्थान व मनीष राणा तृतीय स्थान पर रहे ।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम A (क्रिप्टॉन)जिसमें वीरेंद्र ,त्रिवेंद्र,सुनील बीएससी तृतीय वर्ष अनीशा नेगी बीएससी प्रथम वर्ष एवं अंजलि बहुगुणा एम.एस.सी तृतीय सेमेस्टर ।
द्वितीय स्थान पर टीम D (रेडॉन) जिसमें अनीता थापा, कुसुम,निकिता तोपवाल, कुमार एवं आदित्य नेगी बीएससी प्रथम वर्ष ।
एवं तृतीय स्थान पर टीम C ( जिनॉन ) जिसमें वंदना,शिवानी कुकरेती,दिव्यांशु ,संध्या, बबीता रहे.
कार्यक्रम में महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य डॉक्टर रेनू नेगी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया ,
कार्यक्रम के में डॉ सुमन गुसाईं , डॉ वी पी सेमवाल, डॉ बी डी एस नेगी , निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई ।
रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ए एम पैन्युली द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया
व कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ साक्षी शुक्ला द्वारा किया गया
कार्यक्रम में हरीश मोहन नेगी, प्रशांत पवार व रविंद्र रावत उपस्थित रहे.


