Team uklive
टिहरी : सोमवार को वन पंचायत नाला में सरपंच-विक्रम सिंह मेहर एवं समस्त ग्राम वासियों की अध्यक्षता में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
किस्लो टिहरी वन राजि, नई टिहरी वन प्रभाग की ओर से अनुभाग अधिकारी चापड़ा से) प्रेमलाल डोभाल , वन बीट अधिकारी दर्मियान सिंह रावत, , वन आरक्षी उम्मेद सिंह द्वारा समस्त ग्राम वासियों को वन अग्नि सुरक्षा, वनों को आग से बचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है के बारे मे अवगत कराया गया |
कार्यक्रम मे हर्षमणि नौटियाल, रामचंद्र लाल, मुकेश लाल, बच्चन लाल, शांति लाल, चंदन लाल, जलमा देवी, लक्ष्मी देवी, आनंदी, प्रकाशी, सत्यप्रसाद, जशोदा, अनुभाग अधिकारी प्रेमलाल डोभाल सहित अन्य उपस्थित रहे.