रिपोर्ट : गणेश पुजारा
खटीमा : जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में चकरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों हाईवे के किनारे अल्मोड़ा के टैक्सी चालक की हुई मौत के मामले का मंगलवार को एसपी ममता बोहरा ने किया खुलासा। हत्या नहीं हिट एंड रन का था मामला। मौत का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार इनाम की घोषणा।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी ममता वोहरा ने बताया कि बीते दिनों मिले संदिग्ध व्यक्ति के शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि इसकी हत्या की गई थी जिसकी जांच के लिए गठित टीम द्वारा पाया गया कि मृतक देवेंद्र सिंह अल्मोड़ा का रहने वाला था जो पेशे से ड्राइवर था। यह व्यक्ति 5 मार्च को बुकिंग लेकर बनबसा के लिए रवाना हुआ था उसी दौरान हल्द्वानी से लौटते समय 6 मार्च को यह घटना हुई थी। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण के बाद वहां मिले रेयर व्यू मिरर तथा सीसीटीवी फुटेज आदि देखकर पाया गया कि यह मामला मर्डर का न होकर बल्कि हिट एंड रन का मामला है, तथा महिंद्रा क्वांटो गाड़ी से हिट किया गया था जिसके कारण व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जिस गाड़ी से हिट किया गया था उसका ड्राइवर हमारे कब्जे में है और उसने घटना को अंजाम देना कबूल किया है। ममता वोहरा ने बताया कि पहले यह मामला 302 में दर्द था लेकिन बारीकी से छानबीन के बाद अब 304 ए के तहत का मामला बनता है। वहीं उन्होंने बताया कि सीओ की देखरेख में टीम द्वारा
ममता बोहरा एसपी उधम सिंह नगर
बेहतरीन कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से पच्चीस हजार के इनाम की घोषणा की गई है।

